प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना केरम

खेल से शारीरिक मानसिक का विकास होता है: राजेश कच्छप 

ओरमांझी: प्रखण्ड के अंतर्गत एसएस हाई स्कूल स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच और फाइनल मैच  खेला गया। फाइनल मैच में हरचंडा और केरम के बीच खेला गया। जिसमें विजेता केरम के टीम 01 गोल से जीत दर्ज की।प्रखंड स्तरीय टूर्नामेंट  विधायक के सौजन्य से लगातार 9 दिनों से भिन्न-भिन्न टीम को आयोजक समिति टूर्नामेंट मैच खिलाते रहे। 99 टीम लगभग इस फुटबॉल टूर्नामेंट  में भाग लिया। सभी टीमों के खिलाड़ियों को जर्सी और फुटबॉल दिया गया। फाइनल मैच का मुख्य अतिथि खिजरी विधानसभा के  विधायक राजेश कच्छप एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ममता देवी जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो मुख्य रूप से शामिल थे। फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम पुरस्कार ₹21000 द्वितीय पुरस्कार ₹15000 तृतीय पुरस्कार 11000 रुपए विजेता टीम को दिया गया। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कश्यप ने   संबोधित करते हुए कहा कि अपने प्रयास से और सोच के माध्यम से अपने विधानसभा क्षेत्र के  ओरमांझी, नामकुम, अनगडा़, नगडी मे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने  और फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने  के लिए एवं क्षेत्र में विकास के प्रति मैं सजग हूं। और जनता के बीच इस तरह का काम करने में मुझे अत्यंत खुशी होती है। कार्यक्रम को विशिष्ट  अतिथि ममता देवी, डॉ राकेश किरण महतो, उप प्रमुख रिजवान अंसारी,रमेश उरांव एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया। मौके पर रमेश उरांव सलाहकार विधायक खिजरी, तुलसी खरवार अध्यक्ष प्रखंड कांग्रेस कमेटी ओरमांझी, सुरेश प्रसाद साहू, खेल प्रभारी हरिमोहन महतो, विधायक प्रतिनिधि प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा, अशोक कुमार गुप्ता,रामटहल महतो, रशीद अंसारी, सफीउल्लाह अंसारी, तौहिद आलम, रीना मुंडा,  शोभा देवी, सूरज पठान, इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

This post has already been read 2401 times!

Sharing this

Related posts