पाकिस्तान गरीबी उन्मूलन के लिए चीन के नक्शेकदम पर: इमरान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार अपने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए चीनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का अनुसरण कर रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा उठाए गए सभी कदमों का अंतिम लक्ष्य गरीबी खत्म करना है। उन्होंने कहा, हम उद्योगपतियों और कपड़ा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए नीतियां बना रहे हैं। हमारा मकसद है कि लोग पैसा कमाएं ताकि वे रोजगार के अवसर पैदा कर सकें और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में मदद कर सकें..जैसे चीन ने किया था। उन्होंने कहा कि चीन ने औद्योगिकीकरण के द्वारा धन का सृजन किया और बाद में इसका उपयोग समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए किया। चीन की तरह उनकी सरकार का मुख्य ध्यान गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों में निवेश कर गरीबी को खत्म करना है।

This post has already been read 7806 times!

Sharing this

Related posts