पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।

बुढ़मू: पंचायती राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण मुंडा और बीडीओ धीरज कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में वार्ड सदस्यों को उनके कर्तव्य,  उनके अधिकार सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जाएगी। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी नील कुमार, कनिय अभियंता  अमित कुमार, मो0 शहबाज, अर्जुन तिग्गा, शंकर एक्का, मन्सा कच्छप सहित अन्य मौजूद थे। जानकारी के अनुसार चार चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा। जिसमें गुरुवार 12 अक्टूबर से पहले चरण में सरले, छापर, उमेडंडा, चकमे , 16 अक्टूबर दूसरे चरण में ओझासाड़म, मक्का, मुरूपीरी, बुढ़मू, तीसरे चरण में गिंजो ठाकुरगांव, गुरगांई, खखरा और चौथे चरण में चैनगढ़ा, हेसलपीरी, बाड़े शामिल हैं।

This post has already been read 4231 times!

Sharing this

Related posts