पंचमी से लेकर सप्तमी तक सनातन संस्कृति को जीवंत रूप देने के लिए संस्कतिक कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा

Ranchi : विगत वर्ष का रांची शहर का बहुचर्चित पूजा पंडाल चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष भी मां भवानी के भक्तों के दर्शनार्थ मनोरम पूजा प्रस्तुत करने जा रहा है जिसके तहत पंचमी से लेकर सप्तमी तक सनातन संस्कृति को जीवंत रूप देने के लिए संस्कतिक कार्यक्रमों का दौर चलने वाला है. चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष पूजा प्रारूप में देवलोक का नजारा मां भवानी के भक्तों के बीच देने जा रहा है वही मां के दरबार का आंतरिक सज्जा काफी ही आकर्षक होने जा रही है यदि लाइटिंग की बात की जाए तो इस वर्ष देवलोक के तर्ज पर पूरे पूजा पंडाल मैं लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है पंचमी के दिन दिल्ली से आए कलाकारों के द्वारा मां दुर्गा के जीवन झांकी की प्रस्तुति कार्यक्रम के माध्यम से की जानी है वही सृष्टि के दिन देश के प्रसिद्ध भजन गायक उज्जैन के गजेंद्र प्रताप सिंह मां भवानी के भक्तों के बीच भजन धारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम देखने आए दर्शकों को भक्ति विभोर करने का प्रयास करेंगे

चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि विगत महीने से पूजा पंडाल निर्माण का कार्य निर्बाध रूप से बंगाल से आये कारीगरों के द्वारा हो रहा है दुर्गा उत्सव में चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति सनातन संस्कृति से जुड़े कई सांस्कृतिक कार्यक्रम करने जा रहा है एवं चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा हर संभव प्रयास कर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक पूजा प्रस्तुत करने के लिए लगातार कटिबंध है

This post has already been read 4289 times!

Sharing this

Related posts