दिनांक 8 नवंबर को डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल वेस्ट एन्ड पार्क हेहल के बिद्यार्थियों को निराश्रित महिला कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र, राँची ले जाया गया, जहाँ वे निराश्रित महिलाओं से मिल कर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित दीया, दिवाली कार्ड तथा मिठाई देकर उनसे आशीर्वाद लिए तथा प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओ ने भी बच्चों को प्रकाश का प्रतीक दीया भेंट स्वरुप प्रदान किया। प्रशिक्षण केंद्र के संचालक श्री सुशील कुमार ने बच्चों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की बात कही। बच्चों के साथ विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुषमा ठाकुर और सुष्मिता मुख़र्जी भी थी, उन्होंने बताया कि इस तरह के मेल मिलाप से भारतीयता की भावना को बढ़ावा मिलती है। भारत का हर पर्व प्रेम का सन्देश देता है और विद्यार्थियों ने इस तरह निराश्रितों से मिल कर प्रेम बाँटा और सच्ची मानवता का सन्देश दिया।
This post has already been read 2695 times!