दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म 16 अगस्त को

एक आईएएस, 9 आईपीएस समेत सात अधिकारी संभालेंगे विधि व्यवस्था

रांची। दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री और राजयसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के दौरान विधि व्यवस्था संभालने के लिए रांची के पूर्व डीसी और वर्तमान में खान निदेशक के पद पर कार्यरत आईएएस अधिकारी राहुल सिन्हा को वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. उनके साथ रांची के एडीएम लॉ एन्ड ऑडर राजेश्वर नाथ अलोक, कांके सीओ अमित भगत, अरगोड़ा सीओ नितिन गुप्ता, बुढ़मू सीओ सचिदानंद कुमार वर्मा, खलारी सीओ प्रणव अंबष्ठ और रांची सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी असीम कुमार बाड़ा की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा नौ आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है. इससे संबंधित आदेश डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जारी कर दिया है. जारी आदेश के मुताबिक, सभी आईपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तीन दिनों (14 से 16 अगस्त) के लिए की गई है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. प्रतिनियुक्त किए गए आईपीएस में प्रियदर्शी आलोक (रेल डीआईजी), किशोर कौशल (जैप 7 कमांडेंट),अंजनी अंजन (एसपी, जेपीए) एचपी जनार्दनन (एसपी, स्पेशल ब्रांच),आशुतोष शेखर (एसपी, पीटीसी), एहतेशाम वकारिब (एसपी) सौरभ (जैप 1 कमांडेंट), अजय सिन्हा (एसपी, आईटीएस), मनोज स्वर्गीयरी (एसपी) के नाम शामिल हैं। सभी अधिकारी श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था संभालेंगे ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. बता दें कि 16 अगस्त को दिवंगत शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ) में आयोजित होगा. इस दौरान पूरे झारखंड से कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे.

This post has already been read 4096 times!

Sharing this

Related posts