डु प्लेसिस और हेंड्रिक्स ने पाकिस्तान के विजय अभियान पर रोक लगाई

केपटाउन। फाफ डु प्लेसिस और रीजा हेंड्रिक्स की रिकार्ड साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर टी20 मैचों में पाकिस्तान के विजय अभियान पर रोक लगाई। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर छह विकेट पर 192 रन बनाये और बाद में रोमांचक मुकाबला छह रन से जीता पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 186 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने सीधे थ्रो पर दो रन आउट किये और रिकार्ड चार कैच लपके। मिलर को मैन आफ द मैच चुना गया। डु प्लेसिस ने 45 गेंद में 78 रन बनाये और हेंड्रिक्स के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 गेंद में 131 रन की साझेदारी की। हेंड्रिक्स ने 41 गेंद में 74 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने पारी की आखिरी 28 गेंद में 35 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये। पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और फखर जमां पहले ही ओवर में आउट हो गए। बाबर आजम (38) और हुसैन तलत (40) ने दूसरे विकेट के लिये 61 गेंद में 81 रन की साझेदारी की। तहत को शम्सी ने पवेलियन भेजा जबकि अगले ओवर में मिलर ने बाबर को रन आउट किया । शोएब मलिक ने 31 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए।

 

This post has already been read 6150 times!

Sharing this

Related posts