डीएवी हेहल में दिवाली हस्त-शिल्प प्रदर्शनी सह-चैरिटी मेला का आयोजन

Ranchi: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हेहल,राँची में ‘दिवाली क्राफ्ट प्रदर्शनी सह-चैरिटी मेला’ का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखण्ड ज़ोन-जे एस.के. मिश्रा ने फीता काट कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बच्चों ने दीपावली गान गाकर एवं भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाली कथा का मंचन करके सबका मन मोह लिया। बच्चों ने छठ पूजा के अवसर पर गाये जाने वाले लोकगीत व गीता के पाँचवें अध्याय के श्लोकों का भी पाठ किया।
आर्ट एंड क्रॉफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने आकर्षक दीये,पेपर लैंप,तोरण एवं रंग-बिरंगी मोमबत्तियाँ सजाकर खूब विक्री की।
प्राचार्य मिश्रा ने कहा कि इस आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी से जो धनराशि एकत्र होगी,उससे आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों के लिए गर्म कपड़े,जूते-मोजे ख़रीदे जाएँगे,जिनका वितरण बच्चों के हाथों से ही कराया जाएगा।उन्होंने बच्चों से पर्यावरण व संस्कृति का संरक्षण करने और प्रदूषण रहित ग्रीन दीपावली मनाने का आग्रह करते हुए आतिशबाजी न करने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अजंता कुमारी,अनुपमा रानी,मुक्ति सरकार,राजलक्ष्मी,सुमन श्री के साथ-साथ प्राथमिक कक्षा के अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

This post has already been read 155 times!

Sharing this

Related posts