डीएवी हेहल की प्रतिष्ठा कुमारी ने विद्यालय की प्रतिष्ठा में लगाया चार चाँद

Ranchi : डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,राँची की छात्रा प्रतिष्ठा कुमारी,कक्षा दसवीं को वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा आयोजित ‘वन्यप्राणी सप्ताह 2023’ के अवसर पर ‘पलास सभागार वन भवन,डोरंडा, राँची में आयोजित ‘भाषण प्रतियोगिता’ में प्रथम स्थान मिला है।
आज दिनांक 11.10.2023 को विद्यालय के प्राचार्य श्री एस के मिश्रा जी ने प्रातः प्रार्थना सभा में प्रतिष्ठा कुमारी को ट्रॉफी एवं प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा कुमारी ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर हम सभी को गौरान्वित किया है।
मैं विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामना देता हूँ तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहा कि
किसी भी सफल छात्र के लिए अनुशासन एवं समय की प्रतिबद्धता बहुत जरूरी है। जो छात्र अपने कार्यों का मूल्यांकन स्वयं करने लगते हैं,तो उसको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है।क्योंकि आगे बढ़ने के लिए छात्रों को सकारात्मक सोच की जरूरत होती है।विद्यार्थियों को अपने जीवन को सँवारने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए पी जे अब्दुल कलाम जी के द्वारा सुझाए गए पाँच सूत्रों को अपनाना ही चाहिए।

This post has already been read 5505 times!

Sharing this

Related posts