झारखंड सरकार ने हज हाउस बनवाकर मुसलमानों को दिया ईद का तोहफा : मिसफीका हसन

रांची। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता मिसफीका हसन ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कडरु में हज हाउस का उद्घाटन किया है। झारखंड सरकार ने हज हाउस बनवाकर मुसलमानों को ईद -उल- फितर का तोहफा दिया है। राजधानी रांची में भव्य हज हाउस बनकर तैयार है। यह देश के चुनिंदा हज हाउस मे से एक होगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम करती है। हज हाउस निर्माण घोटाले में राज्य के पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के अभियंता पुत्र शब्बीर अली समेत छह के खिलाफ एसीबी द्वारा जाँच कर चार्जशीट दाखिल किया जा चुका है। उन पर आरोप है कि कार्यपालक अभियंता एवं ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर कडरु में हज हाउस निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया, जिससे निर्माण के दौरान ही भवन धवस्त हो गया। झामुमो के मंत्री ने घोटाला करके मुसलमानों के अकीदे को ठेस पहुँचाया है। हसन ने हाल ही में मोदी सरकार द्वारा हज कोटे में 2 लाख की बढ़ोतरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं का मेहरम (पुरूष रिश्तेदार) के बगैर हज में जाने के सरकार के फैसले का तहेदिल से इस्तक़बाल करते हैं। इसबार बिना मेहरम के हज पर जाने वाली मुस्लिम महिलाओ की संख्या लगभग 2340 है।

This post has already been read 6513 times!

Sharing this

Related posts