ओरमांझी: शनिवार को जेएलकेएम के खिजरी विधानसभा चुनाव स्तरीय बैठक खिजरी प्रत्याशी समुद्र पाहन के कुल्ही स्थित आवास में रखी गई।खिजरी विधानसभा के प्रत्याशी समुद्र पाहन के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि खिजरी विधानसभा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलवाकर टाईगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करेंगे उस पर गहन चिंतन किया गया तथा जयराम महतो के विचारों को घर घर पहुंचाने का आह्वान किया गया ।इस बैठक में कई लोगों ने टाइगर जयराम के विचारों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण किया।सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से कमल मुंडा, विजय उरांव, शिवचरण उरांव ,कमल मुंडा, लक्ष्मण उरांव, गोपाल महतो थे ।महत्वपूर्ण बैठक में विशेष रूप से उपस्थित केंद्रीय उपाध्यक्ष जलेश्वर महतो , केंद्रीय सचिव पप्पू महतो , श्रवण महतो , केंद्रीय संगठन मंत्री सूरज नारायण महतो, केंद्रीय महामंत्री विराट महतो, भोला महतो, प्रकाश लकड़ा, ओरमांझी प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक महतो, रामा महतो, अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुधांशु महतो आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
This post has already been read 143 times!