जुलूसे मुहम्मदी में डी जे पर मुकम्मल पाबंदी रहेगी          

उलेमा की बैठक में लिया गया निर्णय 

रांची:– एदार ए शरीया झारखंड की सरपरस्ती व सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमिटी के तत्वाधान में उलेमा की बैठक इसलामी मरकज रांची में हुवी जिसकी अध्यक्षता मौलाना जमील अहमद मिस्बाही ने किया और संचालन मलाना डॉक्टर तैजुद्दीन रिजवी ने किया, बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कितुबुद्दीन रिजवी उपस्थित थे। बैठक में रांची व आस पास के सभी मस्जिदों के ईमाम व उलेमा शरीक हुवे, बैठक में आगामी 28 या 29 सितंबर को रांची शहर में निकलने वाला जुलुसे ईद मीलाद उन नबी से सम्बंधित वक्ताओं ने अपनी अपनी विचार रखे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की ईद मीलाद उन नबी का जुलूस रांची व आस पास में जोश व खरोश के साथ निकाला जाएगा। इस के लिए विभिन्न तैयारी कमीटी बनाई गई है तथा कहा गया कि जुलुस में डीजे पर मुकम्मल पाबंदी रहेगी, नारे व व्यकतव्य बेयान भी निर्धारित कर दिए गए हैं, परचम ऐसा हो कि बिजली के तार से ना टकराए, निर्णय के अनुसार जुलुस में एक ठोस गाईड लाईन दी जाएगी जिस का पालन लभी को करना होगा। दारुल कजा एदार ए शरीया झारखंड 16 सितंबर को ईद मिलाद उन नबी की तिथि की घोषणा करेगा उसी के अनुसार जुलूस निकाला जाएगा, संयुक्त जुलूस दिन के 11 बजे करबला चौक से रवाना होगा जो मैन रोड के मार्ग पर चल कर ईकरा मस्जिद के पास एक घंटे तक तकरीर होगी फिर निर्धारित मार्ग से होते हुवे उर्स मैदान डोरंडा पहुच कर सभा में बदल जाएगा वहीं जोहर की नमाज अदा की जाएगू फिर सलाम व दुवा पर जुलुस का समापन होगा। 

बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डॉक्टर तैजुद्दीन रिजवी, कारी अय्युब रिजवी, मौलाना शम्स तबरेज अलीमी, मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मौलाना मसूद फरीदी शहर काजी, मौलाना नेजामुद्दीन, मौलाना कलीमुद्दीन, मौलाना जमील अहमद मिस्बाही, मौलाना आबिद रजा फैजी, मौलाना ए सलाम, मौलाना हाजी शमीम हबीबी, मौलाना आकिब जावेद, हाफिज ए मोबीन नाजिश, कारी तालिब रजा, मौलाना गुलाम हुसैन, मौलाना वारिस जमाल, हाफिज अनवर रजा, हाफिज जावेद, कारी अब्दुल्ला, कारी नसरुल्लाह, मौलाना शमशाद, मौलाना फारुक मिस्बाही, कारी ताबे आलम, मौलाना दिलदार हुसैन मिस्बाही, कारी शौकत अली, मौलाना शेर मुहम्मद कादरी, मौलाना नुर आलम फैजी आदी शामिल थे।

This post has already been read 3169 times!

Sharing this

Related posts