जापान ने कोरिया को 4-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की

रांची। वीमेंस एशियन चैंपियनशिप हॉकी 2023 के दूसरे दिन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन जापान व कोरिया के बीच खेला गया। इस मैच में आसानी से जापान की टीम ने कोरिया को 4-0 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, कोरिया की टीम की पहली हार हुई। जापान की टीम ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 3-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी। वहीं, कोरिया की टीम ने कड़े संघर्ष के बाद चीन को 1-0 से हराया था। मोरहाबादी के मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शुरू से ही जापान के खिलाड़यों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर कोरिया की टीम को चलने नहीं दिया। पहले क्वार्टर के सातवें ही मिनट में ही जापान की कोबयाशी ऐमी ने फील्ड गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 15वें मिनट में कप्तान नागाय यूरी ने शानदार फील्ड कर जापान टीम की भड़त 2-0 कर दी। हसेगावा मियू ने 19वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को 3-0 से आगे कर दिया। तोरियामा माई ने चौथे क्वार्टर के 49वें मिनट में फील्ड गोलकर टीम की बढ़त 4-0 कर दी। इस मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर एवं विकास आयुक्त,अरूण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जापानी महिला खिलाड़ी नगाई हाजुकी को 200वां अंतराष्ट्रीय मैच पूरा करने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किए।

This post has already been read 3564 times!

Sharing this

Related posts