ओलंपिक में शामिल हुआ क्रिकेट,99 सदस्यों ने किया वोट

मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक एसोसिएशन के सेशन में क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में शामिल कर लिया गया है। ऐसा होना शुक्रवार को ही लगभग तय हो गया था क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को आयोजन समिति के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। मुंबई में हुए आईओसी सेशन में वोटिंग हुई जिसके बाद इसका आधिकारिक ऐलान किया गया । ’ लॉस एंजिलिस-28 आयोजन समिति द्वारा अनुशंसित पांच खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव का आईओसी के 99 सदस्यों में से मतदान करने वाले केवल दो सदस्यों ने विरोध किया। कार्यकारी बोर्ड की सिफारिश पर हाथ उठाकर मतदान करने के लिए कहा गया। इसके बाद आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल करने की घोषणा की। बाक ने कहा, ‘‘मैं आप सभी का ओलंपिक कार्यक्रम में स्वागत करता हूं।’’ इसके पहले ओलंपिक में केवल एक बार क्रिकेट खेला गया था जब वर्ष 1900 के पेरिस ओलंपिक में इंग्लैंड ने फ्रांस को हरा दिया था।
लॉस एंजिलिस ओलंपिक आयोजन समिति ने महिला और पुरूष वर्ग में छह टीमों के टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा है । मेजबान होने के नाते अमेरिका की टीमें होंगी हालांकि टीमों और क्वालीफिकेशन प्रक्रिया के बारे में अंतिम फैसला बाद में लिया जायेगा। आईओसी के खेल निदेशक किट मैकोनेल ने कहा ,‘ प्रस्ताव टीम खेलों में प्रति स्पर्धा छह छह टीम रखने का है । टीमों की संख्या और क्वालीफिकेशन के बारे में विस्तार से अभी बात नहीं हुई है । यह 2025 के आसपास तय होगा । मैकोनेल ने कहा कि क्रिकेट समेत नये खेलों के शामिल होने पर लॉस एंजिलिस ओलंपिक में खिलाड़ियों की संख्या 10500 से बढ जायेगी । उन्होंने कहा ,‘‘ टीम खेलों के शामिल होने से खिलाड़ियों की संख्या 10500 से बढ़ जायेगी । कितनी बढेगी, इस पर बात करनी होगी । खिलाड़ियों का कोटा 2025 की शुरूआत में तय होगा जब हम कार्यक्रम तय करेंगे ।’’ थॉमस बाक ने वोटिंग के बाद बताया कि आईओसी के दो सदस्यों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था जबकि एक ने वोट नहीं किया। इसके अलावा बाकी सभी ने इस प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की है।

This post has already been read 3521 times!

Sharing this

Related posts