ओब्राडोर की युवाओं से राष्ट्रीय गॉर्ड में शामिल होने की अपील

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने बेरोजगार युवाओं से जल्द ही गठित होने वाले सुरक्षा बल राष्ट्रीय गॉर्ड में शामिल होने की अपील की है। श्री ओब्राडोर ने बुधवार को इस आशय की अपील करते हुए कहा कि देश में बढ़ते अपराध और बेरोजगारी को काबू में करने के उद्देश्य से इस गॉर्ड के गठन का प्रस्ताव है तथा 18 वर्ष से अधिक उम्र का हर नौजवान इसमें शामिल होने का आवेदन कर सकता है। हालांकि राष्ट्रीय गॉर्ड के गठन का प्रस्ताव को अभी कांग्रेस की मंजूरी नहीं मिली है। राष्ट्रपति ने कहा, अगले तीन से चार वर्षों के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए 50 हजार लोगों को नियुक्त करने की आवश्यकता होगी। श्री ओब्राडोर ने देश में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देेने वाले विभिन्न संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की योजना बनायी है जिसमें अन्य बातों के अलावा 50 हजार की संख्या वाले सुरक्षा गाॅर्ड दस्ते का गठन भी शामिल है जिसमें संघीय पुलिस, सेना और नौ सेना कर्मियों समेत नौजवानों को भी भर्ती किये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय गॉर्ड नये राष्ट्रीय पुलिस बल की बुनियाद भी स्थापित करेगा। मेक्सिकों में हाल में अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। पूर्व राष्ट्रपति फेलिप काल्डेरन ने संगठित अपराधों के खिलाफ युद्ध का ऐलान करते हुए सेना को सड़कों पर उतार दिया था। मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाया गया सैन्य अभियान भी आलोचनाओं के घेरे में आ गया क्योंकि इस फैसले के बावजूद देश में शांति बहाल नहीं हो सकी। लेकिन कई लोग प्रभावी सुरक्षा बल के गठन की बात को लेकर सहमत हैं।

This post has already been read 9316 times!

Sharing this

Related posts