उपायुक्त ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को किया सम्मानित

सेवाभाव व अगलगी की घटनाओं से निपटने में आप सभी की भूमिका सराहनीयःउपायुक्त

Devghar:उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-19.03.2025 को अग्निशमन विभाग के सराहनीय भूमिका व सेवाभाव की पराकाष्ठा को लेकर अग्निशमन पदाधिकारी श्री गोपाल यादव एवं कुल 09 कर्मचारियों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कहा कि विगत कुछ महीनों में देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में अगजनी की घटना घटी है, जिसपर अग्निशमन विभाग के अधिकरियों व कर्मियों ने बहुत ही सराहनीय व अनुकरणीय कार्य किया है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। आप सभी की तत्परता व त्वरित कार्रवाई से जानमाल की क्षति के साथ बड़ी घटनाओं को भी रोका जा सका। आप सभी ने सीमित संसाधन के साथ अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है और साथ ही यह उम्मिद भी है कि भविष्य में किसी भी घटना के बाद आप सभी सराहनीय तरीके से कार्य करेंगे। इसके अलावे अग्निशमन पदाधिकारी के साथ प्रधान अग्निशमन चालक/हवलदार श्री धनंजय कुमार, प्रधान अग्निशमन चालक/हवलदार श्री बसंत कुमार महतो, प्रधान अग्निशमन चालक/हवलदार श्री दिनकर कुमार देव, अग्निशमन चालक श्री राजीव रंजन कुमार, अग्निशमन चालक श्री बिरेन्द्र मुण्डा, अग्निशमन चालक श्री सुनील कुमार दत्त, अग्निशमन चालक श्री नवीन कुमार सिंह, अग्निशमन चालक श्री राजेश सोरेन को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर श्री रवि कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 1450 times!

Sharing this

Related posts