अबू धाबी। ईरान की टीम एएफसी एशियन कप के सेमीफाइनल में सोमवार को जापान का सामना केरगी। कर्लोस क्विरोज का ईरान के मुख्य कोच के रूप में यह 100वां मैच होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 65 वर्षीय क्विरोज ने अप्रैल 2011 में ईरान के राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था और उनके मार्गदर्शन में ईरान ने अपने पहले मुकाबले में मेडागास्कर को 1-0 से मात दी थी। यह एक दोस्ताना मुकाबला था। क्विरोज के मार्गदर्शन में ईरान ने अब तक 60 मैच जीते हैं और 12 मुकाबलों में उसे हार झेलनी पड़ी है जबकि 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। ईरान ने क्विरोज के मार्गदर्शन में लगातार दो बार (2014, 2018) फीफा विश्व कप के क्वालीफाई किया। ईरान ने इतिहास में पहली बार यह करनामा किया। क्विरोज 2015 में हुए एएफसी एशियन कप के समय भी टीम के कोच थे। उस समय ईरान को पेनाल्टी शूटआउट तक गए क्वार्टर फाइनल में इराक के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
This post has already been read 8679 times!