इमा कराटे ग्रेडिंग में 126 खिलाड़ी सफल

रांची। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में बहु बाजार स्थित बिशप स्कूल में संपन्न इमा कराटे प्रशिक्षण शिविर सह ग्रेडिंग में 126 खिलाड़ी सफल घोषित किए गए l गुरुवार को शिविर में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक सह नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने एडवांस कुमिते एवं काता का प्रशिक्षण दिए । साथ ही ग्रेडिंग में सफल रहे खिलाड़ियों की घोषणा भी की। अंजली कुमारी ब्लैक बेल्ट तीसरी डान में सफल रही । इसके अलावा येलो बेल्ट के 53, ऑरेंज बेल्ट के 19, ग्रीन बेल्ट के 14, ब्लू बेल्ट के 12, पर्पल बेल्ट के 10 और ब्राउन बेल्ट के 17 खिलाड़ी सफल घोषित किए गए ।
शिविर में एरिक अनमोल टुडू, आन्या ट्विंकल कुजुर, मिशेल जसलीन खेस, सुनिधि एंजेल एक्का, शाइनी शेमोना टोप्पो, कुमारी आस्था, श्रेयांशी मुंडा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए l
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि अगामी 2024 में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है, जिसकी तैयारी के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर को सफल बनाने में इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसाइ अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की, उमा शंकर महतो, रवि कुमार सिंह, स्वस्तिका तफरदार, सुदेश कुमार महतो आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

This post has already been read 1537 times!

Sharing this

Related posts