इंडसइंड बैंक लेकर आया बैटरी से चलने वाला पहला क्रेडिट कार्ड, जानें इसके फायदे

नई दिल्ली। क्या आपने कभी बैटरी से चलने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में सुना है। अगर नहीं तो बता दें कि प्रेइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेकर आया है जो बैटरी से चलता है। यह भारत का ऐसा पहला डेबिट कार्ड है जिसमें आपको कुछ बटन दिए गए है। इसमें तीन प्रमुख बटन हैं। एक- ‘ईएमआई से भरें’, दूसरा- ‘रिवॉर्ड्स प्वॉइंट्स खर्च करें’, तीसरा- ‘क्रेडिट कार्ड से भरें’। मतलब ये कि आप जब भी शापिंग करते है, उसके बाद आप ईएमआई के जरिये भुगतान करना चाहते हैं। रिवॉर्ड प्वॉइंट्स को यूज करना चाहते हैं या फिर आप क्रेडिट कार्ड से सीधे खर्च करना चाहते हैं। आप जो विकल्प इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके सामने वाले बटन पर प्रेस करना है। बटन दबाते ही हल्की सी लाइट जलेगी। अगर आप ईएमआई पर कोई सामान लेने की योजना बनाते हैं, तो इसके लिए जैसे ही आप ईएमआई वाले बटन पर प्रेस करेंगे। उसके करीब ही आपको 3,6, 12, और 24 महीने की किश्तों में अपने भुगतान को बदलने का मौका मिलेगा। अगर आपके पास ये कार्ड होगा, तो आपको ईएमआई पर सामान खरीदने के लिए कस्टमर केयर को फोन नहीं करना होगा। आप जब चाहें, तब ईएमआई पर शॉपिंग कर सकते हैं। जब चाहें, तब अपने रिवॉर्ड प्वाइंट्स खर्च कर सकते हैं। ये सब आप इस कार्ड के जरिये ही कर सकेंगे। अगर आप इस कार्ड के बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप इंडसइंड की वेबसाइट पर विजित कर सकते हैं।

This post has already been read 7874 times!

Sharing this

Related posts