इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने की वापसी, फॉर्म में लौटे स्टुअर्ट ब्रॉड

नार्थ साउंड। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में खराब शुरूआत से उबरते हुए 85 रन की बढत बना ली जबकि उसके चार विकेट बाकी है। पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 187 रन पर आउट करने के बाद वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 30 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने छह विकेट खोकर 272 रन बना लिये थे। उसे 85 रन की बढत हासिल है जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं। डेरेन ब्रावो 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड ने 28 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिये। मोईन अली ने दो विकेट चटकाये जिसमें क्रेग ब्रेथवेट (49) का विकेट शामिल है।

This post has already been read 7178 times!

Sharing this

Related posts