आर टी सी इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया वृक्षारोपण

पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते हैं: डॉ राशिद इकबाल

ओरमांझी: प्रखण्ड क्षेत्र के आर टी सी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी ओरमांझी में एच डी एफ सी बैंक के सीनियर मैनेजर गुलाम मुज्तबा के सहयोग से कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा संघ यूनिट के द्वारा औषधियां पौधा का वृक्षारोपण किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा संघ के खुशबू कुमारी, अमृता कुमारी, तहजीब साना, निशू प्रिया, हर्षित कुमार, राजीव कुमार ने पौधा रोपण किया। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डा. प्रो राशिद इकबाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते हैं। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसीलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नहीं कर लेनी चाहिए।अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय-समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है। ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। मौके पर मुख्य रूप से एन एस एस के कोऑर्डिनेटर प्रो. महादेव प्रसाद, प्रो. शुभम खना, प्रो. कमलेश कुमार, प्रो. जयप्रकाश, प्रो. सुशांत अभिषेक शामिल हो कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।

This post has already been read 3041 times!

Sharing this

Related posts