करम पर्व मूल रूप से भाई-बहन के अटूट प्रेम व प्राकृतिक संबंध पर केंद्रित:मणिलाल महतो
ओरमांझी: प्रखण्ड क्षेत्र स्थित आरोही इंटरनेशनल स्कूल आनंदी ओरमांझी में प्रकृति पर्व “करम” काफी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीलाल महतो ने करम पर्व की सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए कहा कि करम पुजा के दिन जगह-जगह अखरा में करम डाली स्थापित की जाती है। जिसके बाद बहने भाईयों की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना करती हैं। इससे पूर्व महिलाएं चौबीस घंटे का निर्जला उपवास रखती हैं। अखरा में पाहन राजा द्वारा पुजा की जाती है। मौके पर करम-धरम का कथा भी सुनाया जाता है। पूजन के बाद महिलाएं पूरी रात करम डाल के समीप अखरा में झूमर खेलती हैं। जिससे अखरा गुलजार बना रहता है। करम के गीत पर जहां लोग झूमते नजर आते हैं , वहीं बच्चों में इसके प्रति खासा उत्साह देखा जाता है। वहीं स्कूल के सचिव बिनिता कुमारी ने कहा कि यह पर्व प्रकृति पर आधारित पर्व है करम पर्व का अपना ही महत्व है। पर्व मूल रूप से भाई-बहन के अटूट प्रेम व प्राकृतिक संबंध पर केंद्रित है। भाई की सुख-समृद्धि के लिए बहन पूजन करती है। भादो माह की प्राकृतिक छटा इस उत्सव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। व्रती कहती हैं आंगन में भादो का कादो भर जाता है और यह कादो तभी जमेता है जब आंगना में करम के सामने झूमर खेला जाता है। पर्व के लिए नौ दिन पूर्व जावा की बुआई की जाती है। इसके लिए नदी से बालू लाकर उसमें सात प्रकार के अन्न जिसमें धान, गेहूं, जौ, उरद, मकई एवं कुलथी शामिल है, उसे बोया जाता है।स्कूल के प्रधानाचार्य जुगेश महतो ने कहा कि यह पर्व झारखंड में सभी समुदायों विशेषकर आदिवासी समुदाय में यह विशेष प्रचलित है जगह- जगह पर झूमर का आयोजन भी किया जाता है। करम की डाली में रक्षासूत्र बांध कर पूरे पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की जाती है पूजा-अर्चना के उपरांत पारंपरिक वाद्ययंत्र मांदर की थाप पर बचियाँ लोकनृत्य करते हैं ।मौके पर शिक्षक के रूप में भूषण कुमार महतो,मुक्ति कुमारी साहू,सीमा सिंह,सरिता देवी,अरुण कुमार मुकेश कुमार,सोनी कुमारी,किरण कुमारी,सुमन मुंडा,गरिमा सिंह,राजमनी कुमारी,सुषमा महतो,अनुपमा तिर्की, शिल्पा कुजूर एवं स्कूल के बच्चे और सभी स्टॉफ उपस्थित थे।
This post has already been read 427 times!