आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर के आयुक्त ने की समीक्षा बैठक…

  • निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी/कर्मी समन्वय बनाकर करें कार्य..

Ranchi: प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के कार्यालय कक्ष में आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के अंतर्गत पांचों जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ बैठक अयोजित की गई। बैठक में PWD मतदाता, विधानसभा क्षेत्रवार मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र की संख्या, रैंप, व्हीलचेयर, पेयजल, वॉलंटियर, बिजली, फर्नीचर, मेडिकल कीट, वाहनों की उपलब्धता, सक्षम एप्प आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने स्तर से सभी मतदान केंद्रों पर AMF का सत्यापन अवश्य कर लें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत या कमी है तो तुरंत निराकरण करें।
बैठक में नेत्रहीन मतदाताओं को ब्रेन लिपि में मतदान करने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से मतदान कराने को लेकर भी चर्चा हुई।
आयुक्त ने वोटर गाइड और PWD मतदाताओं की सुविधाओं के लिए बनाए गए सक्षम एप्प का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सक्षम एप्प के संबंध में सभी नोडल पदाधिकारी को जानकारी हो।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आयुक्त से कहा कि यदि सक्षम एप्प का एक्सिस समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया जाए तो उसके जरिए हम आसानी से और समय पर PWD मतदाताओं के लिए सुविधाएं समय पर उपलब्ध करा पाएंगे।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया कि बहुत सारे आंगन बाड़ी केंद्रों को मतदान केंद्र बनाया गया है सभी का AMF का सत्यापन अवश्य कर लें। कहीं कोई चूक नहीं रहें। दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, वालिंटियर आदि की व्यवस्था रहें।
बैठक में आयुक्त के सचिव, उप निदेशक कल्याण एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

This post has already been read 335 times!

Sharing this

Related posts