रांची। लोकसेवा समिति ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के पर डीजीपी एस ए हुड्डा को उनके आवास में सम्मानित किया। श्री हुड्डा जे.एन.यू., नई दिल्ली के पूर्व छात्र; डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और यूनिवर्सिटी ऑफ हल, यूके। आंध्र प्रदेश कैडर में आईपीएस में शामिल होने से पहले पत्रकारिता में थे। 38 वर्षों की सेवा के बाद निज़ाम के ट्रस्ट में ट्रस्टी के रूप में सामाजिक सेवा क्षेत्र में कदम रखा है; हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, हैदराबाद की सलाहकार परिषद में; स्वैच्छिक संघ परिसंघ से संबद्ध; हैदराबाद पेन एंड पैलिएटिव केयर ट्रस्ट, वेक अप ह्यूमैनिटी की कार्यकारी समिति में दूसरों के अलावा, तीन पुस्तकों के लेखक भी है को उनके आवास हैदराबाद में सम्मानित किया और समिति कि सेंट्रल सदस्यता , लोक सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मोहाममद नौशाद , उपाध्यक्ष सह साउथ कॉन्वेनर, सैयद शामसाद कादरी ने श्री एस. ए. हुडा
आईपीएस, पूर्व डीजी आंध्र प्रदेश को प्रदान किया और उनको बधाई दी देते हुए कहा की समिति जन सेवा कार्य मे और मजबूती व रहनुमाई मिलेगी।
This post has already been read 268 times!