Ranchi: शुक्रवार को धुर्वा स्थित आंबेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में सेनेटरी पैड अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
100 गर्ल्स क्लब के फाउंडर राजमणि जी के द्वारा जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के तहत स्कूल में सेनेटरी वेडिंग मशीन स्कूल परिसर में लगाया गया।
मशीन का उदघाटन मुख्य अतिथि श्री अश्वनी कुमार सिन्हा आई पी एस डी आई जी रांची, विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार ब्रेन एंड नर्व स्पेशलिस्ट न्यूरो डिपार्टमेंट सैमफोर्ड हॉस्पिटल,श्री राजमणि 100 गर्ल्स क्लब एवं जनकल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख फाउंडर के द्वारा किया गया।
सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन को स्कूलों में लगाने का उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान छात्राएं स्कूल आ सके और अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार समाजसेवी,स्कूल के फाउंडर विनोद कुमार बैठा, स्कूल कि निर्देशिका संगीता कुमारी,सह निदेशक अमित कुमार सहित स्कूल कि शिशिकाएं मोनिका, श्वेता, रुकिया, सुमन और सैकड़ों छात्राएं मौजूद थीं।
This post has already been read 1432 times!