रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोमवार को कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में मरीज की मृत्यु के बाद शव को रोककर रखने की व्यवस्था अब खत्म कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन को तत्काल शव परिजनों को सौंपना होगा, ताकि अंतिम संस्कार में देरी न हो और गरीब परिवारों को राहत मिल सके।
मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यह निर्णय मानवीय संवेदना और कांग्रेस की सेवा-भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा, अब कोई भी गरीब अपने प्रियजन के शव को छुड़ाने के लिए भटकता नहीं फिरेगा। यह फैसला कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाता है, जो हमेशा पीड़ित के साथ खड़ी होती है।
अंसारी ने लिखा है कि कई बार आर्थिक तंगी के कारण परिजन शव लेने में असमर्थ रहते हैं, जिससे अंतिम संस्कार में देर होती है। लेकिन अब इस व्यवस्था से हर वर्ग को सम्मानजनक विदाई देने में सुविधा होगी।
This post has already been read 2615 times!