Ranchi: अखिल भारतीय युवा मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद सराफ जी की याद में अध्यक्ष विनिता सिंघानिया के नेतृत्व में समर्पण शाखा द्वारा शाखा संस्थापिका अध्यक्ष सुमिता लाठ जी को सम्मानित किया गया ,
जिन्होंने इस संस्था की 18 साल पहले नीव रखी थी। इन्होंने हमेशा अभिभावक स्वरूप सबका मार्गदर्शन किया। शाखा द्वारा उन्हें सम्मान स्वरूप राष्ट्र द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सुमिता जी ने कहा , बचपन से ही उनमें जरूरत मंद की सेवा भावना थी , लेकिन अकेले कुछ भी करना संभव नहीं हो पाता तब उन्होंने संस्था का गठन किया , सुमिता जी ने बताया संस्था को गठन करने के लिए 21 मेंबर्स जरूरी होते ह , आज के समय में महिलाए काफ़ी जागरूक हो गई ह , लेकिन पहले महिलाओं को घर से बाहर निकालने के लिए भी सोचना पड़ता था , ऐसे में सुमिता जी ने घर घर जाकर महिलाओं को समझाया , उनको जागरूक किया और उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्य करना शुरू किया , उनकी मेहनत और हिम्मत का ही फल ह की आज समर्पण शाखा ऊंचाइयों को छू रही ह , सभी सदस्यों ने मिलकर केक काटा और इस दिन को बहुत थी अच्छे तरीके से मनाया गया। सुमिता जी ने सभी शाखा सदस्यों का धन्यवाद किया , एवं कहा ये सम्मान उनका नहीं बल्कि सभी शाखा सदस्यों का सम्मान ह , जो संस्था के प्रति समर्पित ह, अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने संस्थापिका अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा , सुमिता जी संस्था की गार्जेंन ह, हमेशा से सबका मार्गदर्शन करती आ रही ह , आगे भी करती रहेगी,
इसमें अध्यक्ष विनिता सिंघानिया,सचिव शुभा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सुमिता लाठ जी, मीना टाईवाला जी,विनिता बिहानी जी, निर्मला बगड़िया, स्मिता अग्रवाल,कोमल पोद्दार, कविता जालान, पिंकी शर्मा,पायल जैन , पूजा अग्रवाल, रितु पोद्दार, कृष्ण अग्रवालएवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
This post has already been read 71 times!