Business : नाम : भिखारी बैंक, काम : 1% ब्याज दर पर लोन देना आइए जाने कैसे

Bihar : किसी ने सच कहा है, अगर इंसान का हौसला बुलंद हो तो वह इंसान आसमान को छू सकता है, इस बात को सच कर दिखाया है बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के कुछ भिखारियों ने! आप लोगों ने एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक, जैसे बैंकों का नाम सुना होगा! लेकिन क्या आपने कभी भिखारी बैंक के बारे में सुना है ? आज हम आपको बताने जा रहे हैं भिखारी बैंक के बारे में!

देश में 42 से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं. इनके अलावा भी कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियां बैंक के रूप में काम कर रही हैं. आपका और परिवार के अन्य सदस्यों का अकाउंट इन्हीं में से किसी बैंक में होगा! क्या आपने कभी सोचा है कि भिखारियों का भी बैंक हो सकता है आश्चर्य में पड़ गए ना?

भिखारियों का अपना बैंक :
आप सोच रहे होंगे, जिनकी आजीविका दूसरों से भीख मांग कर चलती है, उनका भला कैसा बैंक! लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ भिखारियों ने स्वयं सहायता समूह के रूप में इसकी शुरुआत की और इसे भिखारी बैंक नाम दिया. यहां के भिखारी 5 समूह बनाकर इसका संचालन कर रहे हैं. शहर में करीब 175 भिखारियों ने अपनी जरूरतें पूरी करने और भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचने के लिए बैंक की तरह पांच स्वयं सहायता समूह शुरू किए हैं. एनएफ.इनका कोऑर्डिनेशन जिला समाज कल्याण विभाग के जिम्मे है.

और पढ़ें : Bollywood : ड्रेस ने नोरा को करवा दिया ट्रोल जानें क्या है मामला

भीख उन्मूलन कार्यक्रम का हिस्सा :
समाज कल्याण विभाग के अधिकारी इन भिखारी बैंकों के समन्वयक की भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि ये समूह बैंक की तरह काम करते हैं. भीख उन्मूलन के तहत प्रदेश सरकार द्वारा स्वावलंबन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इसके तहत मुजफ्फरपुर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मदद से जिले में भिखारियों के पांच स्वयं सहायता समूह बनाए हैं. अब बैंक की तरह संचालन कर रहे हैं. जमा, निकासी, ब्याज वगैरह के साथ यह बैंक अपने सदस्यों को लोन भी देता है.

इसे भी देखे : सामूहिक दुष्कर्म मामले में नाबालिक समेत पांच लोग गिरफ्तार

70 फीसदी सदस्य महिलाएं हैं :
मुजफ्फरपुर जिले में इस समय 175 भिखारी इन स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हैं, जिनमें करीब 70 फीसदी सदस्य महिला भिखारी हैं. सभी सदस्यों को भीख में जो पैसे मिलते हैं, उनमें से खर्च के बाद बची शेष राशि यहां जमा करते हैं. इस राशि पर उन्हें ब्याज भी मिलता है.

1 फीसदी ब्याज पर मिलता है लोन
इस बैंक के सदस्यों को जरूरत पड़ने पर लोन भी मिलता है, वह भी महज एक फीसदी ब्याज पर 3 महीने के लिए कर्ज दिया जाता है. लोन और जमा राशि के अकाउंट्स से संबंधित साप्ताहिक बैठकें भी आयोजित की जाती हैं.

सारा हिसाब-किताब मोबाइल ऐप पर :
समाज कल्याण विभाग के पास इसस संबंधित एक मोबाइल ऐप भी है, जिसमें भिखारी सदस्यों का डाटा है. इसमें भिखारियों का समूह बनाया जाता है और वे जो पैसा वे लाते हैं, उनके अकाउंट में जमा किया जाता है.

फिलहाल भिखारियों द्वारा की गई इस पहल की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार भी उनकी मदद के लिए आगे आई है. समूहों की आर्थिक मदद की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुकपेज पर लाइक करें,खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें. Avnpost.Com पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें

This post has already been read 45139 times!

Sharing this

Related posts