अमित शाह ‘नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस’ को दिखाएंगे हरी झंडी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन अक्टूबर को ‘नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर वैष्णों देवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को तीव्र और सुखद यात्रा का तोहफा देंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से कटरा की दूरी को महज आठ घंटे में तय करेगी। अभी तक इस दूरी को तय करने में 12 से 14 घंटे का समय लगता है।

नई दिल्ली स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में अमित शाह एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे।  इस मौके पर अमित शाह के अलावा, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह, रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी और नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रेलगाड़ी संख्या 22439 नई दिल्ली से सुबह छह बजे रवाना होगी और दोपहर में दो बजे श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा पहुंचेगी। वहीं इसकी वापसी सेवा रेलगाड़ी संख्या 22440 कटरा से दोहपर 03 बजे रवाना होगी और रात्रि में 11 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन अंबाला, लुधियाना और जम्मू-तवी स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष 15 फरवरी को नई दिल्ली स्टेशन से ही देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी के लिए हरी झंडी दिखाई थी।

This post has already been read 9942 times!

Sharing this

Related posts