आधार कार्ड: सरकार के नए अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड से जुड़े सरकार के नए अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। जस्टिस एसए बोब्डे की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। याचिका कांग्रेस नेता जयराम रमेश और रीपक कंसल ने दायर की थी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इसका पूरे देश में असर होगा, इसलिए कोर्ट को इस पर सुनवाई करनी चाहिए। केंद्र सरकार के इस अध्यादेश में बैंक एकाउंट खोलने, मोबाइल कनेक्शन लेने जैसी बातों के लिए आधार के बतौर पहचान पत्र इस्तेमाल को ऐच्छिक बनाया गया है।

This post has already been read 9584 times!

Sharing this

Related posts