जिंदल को जमीन देने के मामले पर स्पष्टीकरण दे सरकार: शोभा करंदलाजे

बेंगलुरु। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने आरोप लगाया है कि राज्य के उद्योग मंत्री केजे जॉर्ज और जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने जिंदल को दो करोड़ रुपये में 3,600 एकड़ जमीन बेचने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जिंंदल राज्य सरकार के किसी भी समझौते का अनुपालन नहीं करता है। ऐसे में सरकार अब 3,600 एकड़ जमीन बेचने की योजना बना रही है, जबकि इस जमीन में कीमती लौह अयस्क का भण्डार है। करंदलाजे ने संबंधित जमीन घोटाले की जांच करते हुए सरकार से स्पष्टीकरण देने की मांग की है। शुक्रवार को करंदलाजे यहां पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुप्पी साध ली है। एचके पाटिल, विश्वनाथ के विरोध के बावजूद जमीन जिंदल को क्यों दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेल्लारी में 2 टीएमसी पानी के लिए जिंदल के साथ समझौता किया था लेकिन सरकार अवैध रूप से 5 टीएमसी पानी जिंदल को उपलब्ध करा रही है। उन्होंने सरकार से इस पर स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया। इस मौके पर राज्य भाजपा सचिव जगदीश हिरमानी, के. भारती मुगदम, भाजपा नेता चलवाती नारायणस्वामी, मीडिया संयोजक एस. शांताराम, सह-संयोजक श्रीनाथ श्वेतादरी भी उपस्थित थे।

This post has already been read 8441 times!

Sharing this

Related posts