रांची : जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी के बाद अब जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र

बिल्कुल बैसा ही जैसा जेवीएम प्रमुख को मिला था. साथ ही पत्र में बातें भी वही लिखी हुई हैं. पत्र अधिवक्ता अविनाश कुमार सिन्हा के लेटर पैड पर ही लिखी गई है. पत्र में चुनाव से अलग होने और जान से मारने की धमकी लिखा हुआ है. यह धमकी भरा पत्र भाकपा माओवादी के नाम से दी गई है.
This post has already been read 6610 times!