बेहतर कार्य के लिए 13 शिक्षक हुए सम्मानित

कोडरमा। झुमरीतिलैया के शिव वाटिका में समग्र शिक्षा अभियान कोडरमा के तत्वावधान में जिले के 13 सरकारी, पारा एवं मॉडल विद्यालय के शिक्षक-शिक्षकाओं को बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सम्मानित किया गया। जिले के 165 शिक्षकों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके तहत उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने जिले के सभी शिक्षकों को ऑनलाइन वोटिंग के लिए समय सीमा सोमवार की शाम 4 बजे तक की थी, जिसमें शिक्षकों ने वोटिंग की। इसमें 6 सरकारी, 5 पारा एवं 2 मॉडल विद्यालय के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अश्विनी तिवारी, महबूब आलम, असीम तिवारी, अनिल पांडेय, रविकांत रवि, उमेश सिन्हा, पूनम सिन्हा, सुधा शर्मा का नाम शामिल है। वहीं आकांक्षा योजना के तहत आईआईअी के लिए चयनित सीएच स्कूल के वेदांत कुमार, हर्ष कुमार, अंकय वर्णवाल, विजय प्रजापति, छोटू कुमार यादव, अंकुर कुमार, शिक्षक पंकज कुमार एवं इनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।

 

This post has already been read 7996 times!

Sharing this

Related posts