टेक्नॉलजी का बढ़ता उपयोग इंफर्मेशन टेक्नॉलजी सेक्टर में जॉब अपॉरच्युनिटीज के मामले में जबरदस्त बूम लाया है। इस समय यह एक ऐसा सेक्टर माना जा रहा है जिसमें दिन पर दिन जॉब मिलने की संभावनाओं में इजाफा होता जा रहा है। इंनॉस्कॉम की रिपोर्ट की मानें तो 2020 तक भारत विश्व का सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट होगा क्योंकि इसके यूजर्स की संख्या तब तक 730 मीलियन पार कर जाएगी। आज छोटी-बड़ी कोई भी कंपनी हो सबकी अपनी वेबसाइट है। हर कारोबार ऑनलाइन भी चल रहा है। इन सबको बनाने से लेकर उनकी सुरक्षा तक की जिम्मेदारी आईटी सेक्टर से जुड़े कैंडिडेट्स की ही होती है। इंफर्मेशन टेक्नॉलजी के कोर्स में डिप्लोमा करके छोटे पद से लेकर उच्च शिक्षा हासिल करने बाद बड़े पद तक हैं।
इंफर्मेशन टेक्नॉलजी:
इंफर्मेशन टेक्नॉलजी एक ऐसी टेक्नॉलजी है जिसके द्वारा सूचना, डाटा स्टोर करना और डाटा या सूचना की शेयरिंग के साथ इसकी सिक्यॉरिटी भी सुनिश्चित की जाती है। यह कंप्यूटर साइंस की एक स्पेशलाइज्ड ब्रांच है जिसमें कंप्यूटर से रिलेटेड जितने भी ऐप्लिकेशन हैं, उनकी प्रैक्टिकल नॉलेज पर जोर दिया जाता है।
कोर्स:
इसमें आप यूजी, पीजी से लेकर एमफिल और पीएचडी तक कर सकते हैं। यदि आप इसमें बीटेक करना चाह रहे हैं तो इंटर, मैथ+फिजिक्स+केमिस्ट्री/कंप्यूटर साइंस में करना होगा। बीटेक के बाद एमटेक व पीएचडी तक किया जा सकता है। एमटेक या पीएचडी: एमटेक या पीएचडी करने के लिए आपको स्टेट लेवल के एग्जाम जैसे नेट, गेट आदि को क्वालिफाई करना होगा।
गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन लेने के लिए आपको ये एग्जाम क्वालिफाई करने होंगे लेकिन यदि आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट में ऐडमिशन लेना चाहते हैं तो ये एग्जाम आपको एक्स्ट्रा एडवांटेज देंगे। प्राइवेट इंस्टिट्यूट हर साल इंट्रेंस टेस्ट ऑर्गनाइज्ड कराते हैं। ये इसमें स्कोर किए गए अंकों के आधार पर ही ऐडमिशन देते हैं।
जॉब प्रोफाइल: कंप्यूटर प्रोग्रामर, डाटाबेस एडमिनेस्ट्रेटर, डाटाबेस डिजाइनर, डाटा वेयरहाउस डिजाइनर, ईआरपी, नेटवर्किंग एडमिनेस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजिनियर, प्रॉजेक्ट मैनेजर, क्वॉलिटी एश्यारेंस स्पेशलिस्ट, सिस्टम इंजिनियर, टेक्निकल राइटर्स आदि।
करियर प्रस्पेक्टिव: यदि करियर ग्रोथ व जॉब के नजरिए से देखा जाए तो इंजिनियरिंग की जितनी भी कोर ब्रांचेज हैं उनमें से सबसे ज्यादा ग्रोथ व जॉब इस सेक्टर के स्टूडेंट्स को मिलती है। मान लीजिए यदि 40 प्रतिशत सभी कोर ब्रांचेज को मिलाकर जॉब मिल रहीं है तो 60 प्रतिशत अकेले इंफर्मेशन सेक्टर से जुड़े कोर्स करने वालों को मिलती है।
देश की टॉप इंडस्ट्रीज जैसे टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज, एल एंड टी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, इरकॉन इंटरनैशनल जैसी तमाम कंपनियों के अलावा मेडिकल सेक्टर, गवर्नमेंट सेक्टर, सेमी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब के अच्छे विकल्प हैं। इस सेक्टर में जॉब की बहुत संभावनाएं हैं, फिर चाहे वह इंटरनेट सिक्यॉरिटी से रिलेटेड कोई कोर्स हो या एथिकल हैकिंग। कोर्स के दौरान ही कैंडिडेट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज के लिए इंटरनेट के सभी पहलुओं से रूबरू कराया जाता है, जिससे बाद में उन्हें कोई दिक्कत न हो। कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान जब स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर होती तो उन्हें प्रॉजेक्ट वर्क में बतौर प्रॉजेक्ट अस्सिस्टेंट रखा जाता है। बाद में एक्सपीरयंस बढ़ने के साथ ही उनकी जॉब प्रोफाइल में इजाफा होता है।
This post has already been read 9916 times!