ऑटो सेक्टर की रफ्तार थमी

मुम्बई। बाजार निवेशकों के लिए यह कारोबारी सप्ताह निराशाजनक साबित हुआ है। इस कारोबारी सप्ताह के चार दिन बाजार के लिए नुकसानदायक रहे हैं। शेयर बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो सेक्टर की कंपनियों को हुआ है। हालांकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस कंपनियों के शेयर्स भी भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इस सप्ताह केवल कंज्युमर ड्युरेबल्स, रियल्टी और पॉवर सेक्टर की कंपनियों को ही मुनाफा हुआ है। ऑटो सेक्टर की कंपनियां इस सप्ताह 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़की हैं, जबकि कंज्युमर ड्युरेबल्स सेक्टर की कंपनियों के शेयर 1.41 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। 
कंज्युमर ड्युरेबल्स – पॉवर में उछाल
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार में हलचल मची रही। बीएसई और एनएसई प्लेटफॉर्म पर सेक्टोरेल सूचकांकों में सबसे ज्यादा बढ़त कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स की कंपनियों में देखी गई है। इसमें 1.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स भी 1.33 प्रतिशत तक उछले हैं। पॉवर सेक्टर में भी अच्छा कारोबार हुआ है। पॉवर सेक्टर की कंपनियों के भाव में 1.31 प्रतिशत की बढ़त रही, जबकि पीएसयू सेक्टर 0.44 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.32 प्रतिशत, बैंकेक्स इंडेक्स 0.31 प्रतिशत और आईटी सेक्टर की कंपनियां 0.10 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रही हैं। ऑटो की रफ्तार धीमी, एफएमसीजी में फिसलन
इस कारोबारी सप्ताह में सबसे ज्यादा कमजोरी सूचकांक ऑटो सेक्टर, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस कंपनियों में आई है। ऑटो सेक्टर में 2.02 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई, तो वहीं एफएमसीजी सेक्टर की कंपनियां भी 1.79 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुई हैं। इसी तरह), हेल्थकेयर इंडेक्स की कंपनियों के भाव में 1.64 प्रतिशत और ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों के दाम में 1.28 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। हालांकि गिरावट के असर से मेटल इंडेक्स भी 0.42 प्रतिशत और टेक सेक्टर की कंपनियां 0.16 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुए हैं।

This post has already been read 6739 times!

Sharing this

Related posts