करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 1.64 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर

मुम्बई। इस कारोबारी साप्ताहिक समीक्षा में सामने आया है कि करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में निवेशकों ने सप्ताह भर में शुद्ध रूप से 1.64 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर किया है। 17 जून 2019 से 21 जून 2019 के कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में भारी उथल-पुथल देखी गई, जिसके कारण सेंसेक्स 257.58 अंक या 0.65 प्रतिशत तक घटा है। बीएसई में इस सप्ताह मार्केट कैपिटलाइजेशन भी घटकर 150.47 लाख करोड़ रुपये रह गया है। पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण 152.09 लाख करोड़ रुपये था।   
स्मॉल कैप इंडेक्स 1.96 फीसदी की गिरावट
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट एसएंडपी बीएसई के स्मॉल कैप सूचकांक की कंपनियों में दिखाई दी है। स्मॉल कैप सेक्टर की कंपनियों के शेयर्स में औसतन 1.96 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई है, जबकि एसएंडपी बीएसई मिडकैप सूचकांक की कंपनियां भी 0.65 प्रतिशत तक टूटी हैं। इसी तरह, एसएंडपी बीएसई 100 सूचकांक की कंपनियों में 0.77 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई 200 सूचकांक की कंपनियों में 0.77 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई 500 सूचकांक की कंपनियों में 0.86 प्रतिशत की कमी आई है। एसएंडपी बीएसई आईपीओ इंड़ेक्स भी 2.14 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स 0.86 प्रतिशत तक घटे हैं। एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स में भी 0.81 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स में 1.11 प्रतिशत की कमजोरी देखी गई है। आईसीआईसीआई के दाम ज्यादा बढ़े, येस बैंक लुढ़का
इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सबसे ज्यादा बढ़नेवाली 5 कंपनियों में  आईसीआईसीआई बैंक (3.01 प्रतिशत), पॉवर ग्रीड (2.68 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (1.63 प्रतिशत), स्टेट बैंक (1.6 प्रतिशत) और वेदांता (1.6 प्रतिशत) रही हैं। इसी तरह, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां येस बैंक (5.29 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (4.98 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (4.95 प्रतिशत), अक्सिस बैंक (3.65 प्रतिशत) और टाटा मोटर्स (3.21 प्रतिशत) रही हैं। छह महीने में 17,87,568 करोड़ रुपये का टर्नओवरकरेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान कुल 1,64,546.71 करोड़ रु. का कारोबार हुआ जिसमें गुरुवार दिनांक 20 जून, 2019 को सर्वाधिक 36,773.27 करोड़ रु. का कारोबार हुआ। एनएसई पर करेंसी फ्यूचर सेगमेंट में इस साल के छह महीने में कुल 9,13,256.37 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया जा चुका है, जबकि करेंसी ऑप्शंस सेगमेंट में 8,74,311.97 करोड़ रुपये और प्रिमियम टर्नओवर के रूप में कुल 2,426.33 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया है। इस साल के छह महीने में कुल 17,87,568.34 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ है, जबकि औसतन 33,103.12 करोड़ रुपये का डेली टर्नओवर पूरा किया जा सका है। हिन्दुस्थान समाचार/ राधेश्याम

This post has already been read 6493 times!

Sharing this

Related posts