नियमानूकुल निर्णय न मानने पर सचिव पद से एसडीओ ने दिया इस्तीफ़ा

हुसैनाबाद: अनुमंडलीय कार्यालय में हुसैनाबाद के देवरी रोड स्थित ए के सिंह कॉलेज जपला के तदर्थ समिति की बैठक आहुत की गई थी जिसमें समिति की बैठक द्वारा कई महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विमर्श करते हुए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाने वाले थे, पर तदर्थ समिति के सदस्यों ने शुरुआती बिन्दु पर ही नियमानुकूल निर्णय लेने में आनाकानी करने लगे। फलस्वरूप बैठक बिना किसी निष्कर्ष के ही रद्द करनी पड़ी, वहीं तदर्थ समिति के सचिव पद से हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने अपना तत्काल इस्तीफ़ा दे दिया। मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की अधिसूचना संख्या NPU/R/2018 दिनांक 04.01.2018 द्वारा तदर्थ समिति ए के सिंह कॉलेज, जपला का गठन किया गया था। उक्त समिति के सचिव के रूप में मुझे नामित किया गया था, परन्तु तदर्थ समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा नियमानुकूल निर्णय नहीं लेने के कारण इस कार्य को करने में असमर्थ हूँ। इसी आलोक में हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति को अपना इस्तीफ़ा पत्र भेज दिया है। Attachments area

This post has already been read 8192 times!

Sharing this

Related posts