हॉरर फिल्में पसंद करती है सान्या मल्होत्रा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें हॉरर फिल्में देखना बेहद पसंद है। दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फोटोग्राफ’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफें हो रही हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘बधाई हो’ रिलीज हुई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। सान्या ने बताया है कि उनको हॉरर फिल्में काफी पसंद है। फिल्म फोटोग्राफ के निर्देशक रितेश बत्रा ने मजाक करते हुए कहा कि सान्या से तो भूत भी डरते हैं। मूल रूप से दिल्ली में पली-बढ़ी सान्या असल जिन्दगी में पंजाबी परिवार से तालुख रखती है और फिल्म ‘फोटोग्राफ’ में उन्होंने गुजराती लड़की का किरदार निभाया है। पिछले दिनों सान्या ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया था कि वह एक डांसर बनना चाहती थीं लेकिन डांसर बनते-बनते वह एक्टर बन गयी। सान्या ने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं ऐसी बच्ची थी जो हर शादी में डांस करती थी। मेरे माता-पिता मुझे हर शादी में ले जाते थे ताकि मैं दिल खोलकर डांस कर सकूं।’

This post has already been read 8657 times!

Sharing this

Related posts