राजकुमार जैन के घर पर डकैती , 8 लाख की संपत्ति लेकर चलते बने

धनबाद। धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार जैन के घर पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने धावा बोलकर लगभग 8 लाख की संपत्ति लेकर चलते बने । पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि डकैती की यह घटना उनके धनबाद लुबी सर्कुलर रोड स्थित आवास पर घटी है । हरवे- हथियार से लैस अपराधियों ने हथियार के बल पर घर से नगदी व आभूषण समेत 8 लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये । घटना की सूचना मिलने पर धनबाद एसएसपी किशोर कौशल घटना स्थल पर पहुंचे , और जांच में जुटी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । अपराधियों की सुराग केे लिए स्वांग दस्ता और फोरेंसिक टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है ।घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहेंं है।

This post has already been read 6116 times!

Sharing this

Related posts