मेदिनीनगर। पंडित दीनदयाल स्मृति नगर भवन में मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के नये लाभुक किसानों के बीच डीबीटी के माध्यम से द्वितीय किस्त की राशि के भुगतान हेतु बुधवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कृषि विभाग के संयुक्त सचिव राकेश रोशन, अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी जुबैर अली, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष बिपिन विहारी सिंह एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान 45159 किसानों को डीबीटी के माध्यम से 8,68,38,756 रुपए का भुगतान किया गया। इस मौके पर अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत गाँव और किसानों का देश है। किसानों की समृद्धि से ही देश का विकास संभव है। किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर झारखंड में मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का शुभारंभ किया गया है। पलामू के किसानों को केन्द्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना और राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का लाभ मिल रहा है। जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि देवतुल्य किसान भाई इस युग में भगवान के दूसरे रूप हैं। वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना का शुभारंभ 10 अगस्त, 2019 को राज्य सरकार द्वारा किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड़ प्रति वर्ष 5 हजार रुपये की सहायता राशि सीधे निबंधित किसानों के बैंक खाते में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के पास कुल कृषि भूमि एक एकड़ तक है, उन्हें पांच हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिये जाने का प्रावधान है तथा जिनके पास एक से पांच एकड़ तक कृषि भूमि है, उन्हें जमीन के समानुपातिक क्षेत्र के अनुसार पांच हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 25 हजार रूपये दो बराबर किस्तों में दिये जाने का प्रावधान किया गया है। समारोह को जिला परिषद सदस्य लवली गुप्ता, एवं बिनोद सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी जुबैर अली, कृषक मित्र सहित बड़ी संख्या में लाभुक किसान उपस्थित थे।
This post has already been read 7511 times!