मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ईद के लिए सज गए बाजार

नई दिल्ली । मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ईद के लिए बाजार सज गए हैं। बाजारों में देर रात तक खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। ऐतिहासिक जामा मस्जिद के आसपास के बाजारों को खासतौर से सजाया गया है। यहां पर सभी के लिए सब कुछ मौजूद है। इसके अलावा ओखला और सीलमपुर आदि के बाजारों में भी ईद की रौनक दिखाई पड़ रही है।
 उल्लेखनीय है कि रमजान माह के तीस रोजे रखने के बाद ईद का पर्व आता है, जिसे मुसलमान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस मौके पर मुसलमान काफी तैयारियां करते हैं। ईद की नमाज पढ़ने के लिए नए कपड़े सिलवाए जाते हैं। घरों में खासतौर से सेवइयां और तरह-तरह की  पकवान बनाए जाते हैं।
 जामा मस्जिद इलाके में स्थित बाजार मटिया महल मैं वैसे तो दिन में भी काफी रौनक होती है। लेकिन रमज़ान – उल- मुबारक के दिनों में शाम होते ही यहां का माहौल और भी खुशगवार हो जाता है। उर्दू बाजार स्थित कपड़े की दुकान पर खासतौर से कुर्ता पजामा बेचने वाले दुकानदारों को देर रात तक राहत नहीं मिलती है।इसके साथ ही ड्राई फ्रूट सेवईं  इत्यादि की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ उमड़ी रहती है। जामा मस्जिद इलाके में मौजूद खाने-पीने के होटल भी रमज़ान में खासतौर से शाम में ही शुरू होते हैं, जो कि देर रात तक अपनी सेवाएं देते हैं।रोजा होने की वजह से इन खाने पीने की होटलों में दिन के समय काफी कम लोग आते हैं। जबकि शाम में इफ्तार के बाद बड़ी संख्या में लोग  खरीदारी के साथ साथ खाने पीने का लुत्फ लेने के लिए आते हैं।
 इसके साथ ही बाजार चितली कबर, सुई वाला और तिराहा बैरम खान में भी देर रात तक लोगों को खरीदारी करते हुए देखा जा रहा है। इन नजारों में कपड़ों के अलावा जूता चप्पल, औरतों के लिए चूड़ियां व  श्रृंगार की वस्तुएं मिलती है जहां पर महिलाएं खरीदारी करते हुए दिखाई पड़ती हैं। चांदनी चौक व बल्लीमारान की दुकानों को भी ईद के मौके पर देर रात तक खोला जा रहा है। यहां पर भी बड़ी तादाद में खरीदार पहुंच रहे हैं। बल्लीमारान में जूता चप्पल की बड़ी दुकाने  मौजूद हैं, जहां पर खरीदारों को  किफायती दामों पर जूता चप्पल मिल जाते हैं।
इसी तरह ओखला के बटला हाउस जोगाबाई आदि क्षेत्रों में भी ईद की रौनक में चार चांद लग गया है।यहां पर भी मुसलमानों के जरिए ईद की तैयारियों से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी की जा रही है। वहीं पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, मुस्तफाबाद, जाफराबाद, वेलकम आदि क्षेत्रों की बाजारों में भी अब ईद की  रौनक शबाब पर है। यहां पर भी जरूरत की वस्तुएं लोगों के जरिए खरीदी जा रही हैं।बाजारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है।पुलिस ने सुरक्षा के पुखता इन्तेजाम किए हैं और यातायात को भी सुचारू रूप से चलाने का बन्दोबस्त किया गया है।

This post has already been read 8856 times!

Sharing this

Related posts