गिरिडीह । जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों में मंगलवार को एक कार्टून में बंद एक नवजात का शव बरामद किया गया। पानी के बोतल के कार्टून में नवजात शिशुको फेंका हुआ था। पुलिस नवजात के शव को थाने ले गई और जांच में जुट गई है। जब आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो,लोगों की भीड़ नवजात शिशु का शव देखने के लिए उमड पडी। शव को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे का जन्म हुए 24 घण्टे भी नहीं हुआ है।
This post has already been read 8715 times!