भाजपा ने ओडिशा की तीन लोस और 11 विस सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने 14वीं सूची में जिन लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें मयूरभंज , भद्रक औऱ जजपुर सीट शामिल है।
केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि मयूरभंज सीट से ईं. बिश्वेसर टुडु, भद्रक से अभिमन्यु सेठी और जजपुर से अमिय मलिक को प्रत्याशी बनाया गया है। 
पार्टी ने अब तक 373 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
इसके साथ ही पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए 11 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए।
आनंदपुर से आलोक सेठी, रायरंगपुर से नवा चरण मांझी, मोरादा से डॉ कुरुश्णा माहापात्रा, नीलगिरी से सुकांता नायक, अथमलिक से भागीरथी प्रधान, बांकी से शुभ्रांशु शेखर पाढी, अथागढ़ से ब्रजेन्द्र रे, पाटकुरा से बिजय महापात्रा, महाकलपदा से बिजय प्रधान, पुरी से जयंत सारंगी, और भुवनेश्वर उत्तरी से अपराजिता मोहंती को उम्मीदवार बनाया गया है।

This post has already been read 7949 times!

Sharing this

Related posts