बेंगलुरु। कर्नाटक में 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार से सोमवार को निर्दलीय विधायक नागेश ने समर्थन वापस ले लिया है। उनके समर्थन वापस लेने से अब सरकार के पास 14 विधायक कम हो गए हैं। इस सम्बन्ध में नागेश ने राज्यपाल को पत्र भेजा है। उनको हाल ही हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान मंत्री बनाया गया था।
नागेश ने कहा है कि यदि भाजपा ने सरकार बनाई तो वह उसको समर्थन देंगे। नागेश एक विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं जहां कांग्रेस-जेडीएस के 13 बागी विधायक होटल में ठहरे हुए हैं।
उधर, कांग्रेस ने अपने कोटे के सभी मंत्रियों से इस्तीफे ले लिए हैं ताकि असंतुष्टों को शामिल मंत्रिमंडल में जगह दी जा सके। बागी विधायक अभी तक लौटने को तैयार नहीं हैं। विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने 13 विधायकों के इस्तीफे अभी स्वीकार नहीं किए गए हैं। वह मंगलवार को इन इस्तीफों पर विचार करेंगे।
कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरामैया ने कहा कि मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। सरकार में कोई बदलाव नहीं होगा, हमारी सरकार बरकरार रहेगी। कर्नाटक मामलों के प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने आज कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी के बीच गुप्त मुलाकात हुई। भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने निर्दलीय विधायक एवं मंत्री नागेश के समर्थन वापस लेने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी को तुरंत इस्तीफा देना चहिए क्योंकि उन्होंने सदन में बहुमत खो दिया है।
This post has already been read 7213 times!