रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित एक धार्मिक स्थल के पास रविवार को प्रतिबंधित मांस मिलने का मामला उजागर हुआ है। इसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा।
बताया जा रहा है कि धार्मिक स्थल के पास एक बोरे में बंदकर असामाजिक तत्वों ने प्रतिबंधित मांस को फेंक दिया। जैसे-जैसे लोगों को इसकी जानकारी हुई, लोग मौके पर जुटने लगे और देखते ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया। साथ ही इस मामले में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, ग्रामीण एसपी सहित कई अधिकारियों ने लोगो को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाया और सड़क जाम हटवाया।
एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है। सड़क जाम को हटा दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
This post has already been read 519 times!