रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम राज कुमार है। वह बिहार के वैशाली का रहने वाला है।
सहायक सुरक्षा आयुक्त एके सिंह ने रविवार को बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के जरिये आरपीएफ को ट्रेनों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी और स्टाफ ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत हटिया स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म संख्या तीन पर संदेहास्पद अवस्था एक व्यक्ति को पकड़ा। उसके बैग की जांच करने पर शराब की नौ बोतल बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब को लेकर अगले ट्रेन से बिहार ले जाकर अधिक मूल्य पर बेचने जा रहा था। बाद मे शराब को जब्त कर आरोपित को उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।
This post has already been read 485 times!