बीडब्ल्यूएफ ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 15 जून तक बढ़ाई

नई दिल्ली : बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है। मलेशियन ओपन सुपर 750 और सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूनामेंट्स के स्थगित होने के बाद यह फैसला किया गया है। दोनों टूर्नामेंट्स को क्वालीफाईंग आयोजन के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। 
बीडब्ल्यूएफ ओलंपिक क्वालिफाइंग चक्र पहले इंडियन ओपन के साथ समाप्त होने वाला था जिसका आयोजन 11 से 16 मई के बीच होना है। 
बीडब्ल्यूएफ ने अपने बयान में कहा, “टोक्यो ओलंपिक के लिए ओलंपिक क्वालीफाइंग अवधि अब 1 जून, 2021 को बंद हो जाएगी। योग्यता के लिए अंतिम टूर्नामेंट के तौर पर सिंगापुर ओपन को चिन्हित किया गया है। बीडब्ल्यूएफ टोक्यो 2020 योग्यता प्रणाली को अपडेट करने के लिए आईओसी के साथ काम कर रहा है।”
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 तक होने वाले ओलंपिक खेलों को स्थगित कर दिया गया था। अब इसका आयोजन इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो मे होना है।

This post has already been read 4786 times!

Sharing this

Related posts