धनबाद। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो हम कहते हैं उसे करके दिखाते हैं, हम अपने वचन को किसी भी कीमत पर पूरा करते है। दूसरी पार्टियों की तरह हमारे वादे हवा-हवाई साबित नहीं होते।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह झरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने झरिया स्थित जियलगोड़ा मैदान पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि हमने एनआरसी लागू किया ताकि देश से घुसपैठियों को निकाला जा सके। हमने नागरिकता बिल लाने का काम किया, ताकि पड़ोसी मुल्क में रह रहे हमारे देशवासियों को वहां प्रताड़ना न सहना पड़े। हमने कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम किया ताकि कश्मीर को विकास की राह पर लाया जा सके। हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को यह बता दिया कि अब भारत उसके जुल्म के आगे चुप नहीं बैठेगा। यह नया हिंदुस्तान है, यह घुसेगा भी और मारेगा भी।उन्होंने राममंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब भी चुनाव में आते थे तो लोग यही कहते थे राममंदिर सिर्फ और सिर्फ चुनाव में ही याद आता है।
लेकिन परिणाम अब आप सबके सामने है। अयोध्या में अब भव्य राममंदिर बनने जा रहा है। उन्होंने झारखंड सरकार के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आपने और पार्टियों की भी सरकारें देखीं। भाजपा की भी यहां पांच वर्षों तक सरकार रही और उसके विकास कार्यों को भी आपने देखा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो विकास भाजपा के राज में हुआ वैसा विकास किसी अन्य पार्टियों के राज में न हो सकता है और न होगा। सभा के दौरान भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह और धनबाद सांसद पीएन सिंह मंच पर मौजूद थे।
This post has already been read 8288 times!