नहरकटिया स्टेशन के पास मालगाड़ी के 7 डिब्बे बेपटरी, पूसीरे की 19 ट्रेनें प्रभावित

गुवाहाटी । पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के तिनसुकिया डिवीजन के अंतर्गत नहरकटिया और दुलियाजान स्टेशन के बीच रविवार की सुबह लगभग 06.40 बजे सामान ले जा रही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण तिनसुकिया-नामरूप-सिमलुगुड़ी मेनलाइन (सिंगल लाइन) सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है। इस रूट पर पटरी से मालगाड़ी के उतरने के परिणामस्वरूप लगभग 19 ट्रेनों को या तो सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ सेक्शन के माध्यम से या आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

बदले हुए रूट से चलाई जाने वाली या रद्द की गई ट्रेनों में मुख्यतः 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल जो 05.12.19 को रवाना हुई थी, उसे सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा है। 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल जो 06.12.19 को रवाना हुई थी, उसे सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 14055 डिब्रूगढ़-08.12.19 के दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल को डिब्रूगढ़-शिवसागर टाउन-सिमलुगुड़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

12423 डिब्रूगढ़-08.12.19 को नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को डिब्रूगढ़-शिवसागर टाउन-सिमलुगुड़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जो 07.12.19 को रवाना हुई थी, उसे सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 15930 डिब्रूगढ़-08.12.19 को तंबरम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़-शिवसागर टाउन-सिमलुगुड़ी से होकर गुजरेगी। 15959 हावड़ा-डिब्रूगढ़ कामरूप एक्सप्रेस जो 07.12.19 को रवाना हुई थी, उसे सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

15603 गुवाहाटी- 07.12.19 की लिडू इंटरसिटी एक्सप्रेस को सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़-लिडू के रास्ते चलाया जाएगा। 15941 झाझा-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जो 06.12.19 को रवाना हुई थी, उसे सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 08.12.19 को डिब्रूगढ़-शिवसागर टाउन-सिमलुगुरी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

15929 ताम्बरम- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जो 05.12.19 को रवाना हुई थी। इसे सिमलुगुड़ी- शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस जो 05.12.19 को रवाना हुई थी। इसे सिमलुगुड़ी-शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 15604 लिडू-08.12.19 को गुवाहाई इंटरसिटी एक्सप्रेस को लिडू- डिब्रूगढ़-शिवसागर टाउन-सिमलुगुड़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

15967 रंगिया- डिब्रूगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 08.12.19 को डिब्रूगढ़- शिवसागर टाउन- सिमलुगुड़ी के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। 15960 डिब्रूगढ़ -हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 08.12.19 को डिब्रूगढ़- शिवसागर टाउन- सिमलुगुड़ी के रास्ते डायवर्ट की जाएगी। 13282 राजेंद्रनगर- 07.12.19 को रवाना हुई न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस को सिमलुगुड़ी- शिवसागर टाउन-डिब्रूगढ़ -न्यू तिनसुकिया के रास्ते चलाया जाएगा। 55901 लमडिंग- 08.12.19 की तिनसुकिया पैसेंजर मोरियानी और तिनसुकिया के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 55902 तिनसुकिया- 08.12.19 को चलने वाली लमडिंग यात्री मोरियानी से शुरू होगी और मोरियानी तथा तिनसुकिया के बीच रद्द रहेगी। 55914 तिनसुकिया-08.12.19 की जोरहाट टाउन पैसेंजर रद्द रहेगी।

पूसीरे के सूत्रों ने बताया है कि क्रेन के साथ दुर्घटना राहत ट्रेनें पहले से ही तिनसुकिया से साइट पर पहुंच गई हैं। ट्रैक क्लीयरेंस का काम शुरू करने के लिए लमडिंग से एक और राहत ट्रेन भी जल्द ही साइट पर पहुंचेगी। तिनसुकिया डिवीजन के वरिष्ठ रेलवे अधिकारी पहले से ही साइट की निगरानी के काम में लगे हुए हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों ने बताया है कि मालगाड़ी के सात डब्बे पटरी से उतर गए हैं जिसके चलते रूट पूरी तरह से बाधित हो गया है।

This post has already been read 4577 times!

Sharing this

Related posts