कार्यशाला में दी गई सरकार की योजनाओं की जानकारी

दुमका । इंडोर स्टेडियम में रविवार को  ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें ग्राम प्रधान, संथाल समाज के परम्परागत लेखा होड़ यानी मांझी जोगमांझी, नायकी, कुडूम नायकी, पराणिक एवं गुड़ितों को सरकार की जन कल्याणकारी और कृषकों की आय सृजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आत्मा के परियोजना निदेशक देवेश कुमार ने श्रीविधि से धान की खेती, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना से संबंधित जानकारी दी।

जिला उद्योग पदाधिकारी ने बेरोजगारों को रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना आदि से संबंधित जानकारी दी। जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में, संरक्षण से संबंधित जलाभाव से निदान पर जानकारी दी। साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उन्नत प्रौद्योगिकी, सब्जी की खेती, बर्मी कम्पोस्ट, कम या अल्प मात्रा पानी से अच्छी उपज वाली फसलों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य रूप से भीम प्रसाद मंडल, अजित कुमार मिश्र, इंग्लिश लाल मरांडी, भीम सोरेन, विभूति भूषण यादव, धनंजय मांझी, देवी हांसदा, मीरू बास्की, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार मिश्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 8363 times!

Sharing this

Related posts